
विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली अछनेरा होली पर आयोजित मेले में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में अनुसूचित जाति के व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के नोँ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। रायभा गांव में होली के दिन आयोजित मेले में किसी बात पर अनुसूचित जाति के युवक का विवाद टूसरे पक्ष के युवक से हो गया था। दोनों तरफ के एकत्रित हुए लोगों में मारपीट हो गई थी। पथराव भी हुआ था। तब बुजुर्ग लोगों ने मामला शांत करा दिया। मामले में प्रदीप सिंह ने मंगलवार रात तहरीर देकर आरोप लगाया कि 25 मार्च को 50-60 लोगों ने उनके घर पर हमला कर दिया। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई जिससे कुछ लोगों के चोटें आईं हैं। इंस्पेक्टर डीपी तिवारी ने बताया कि मामले में सोनू, मुकेश, दिनेश, सत्यवीर, अजय, गौरव, नेमी, रवि, विकास आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।