
रिपोर्ट – श्रवण कुमार मिश्र मिश्रित ।
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित में गत मांह बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में राष्ट्रीय अविष्कार क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें उत्तीर्ण छात्र छात्राऐं राष्ट्रीय एक्सपोजर विजिट के लिए चुनी गई थी । इसी क्रम में आज प्रदेश बेसिक शिक्षा द्वारा संचालित कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं को आंचलिक विज्ञान केन्द्र लखनऊ में शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया गया । मिश्रित ब्लाक के विभिन्न स्कूलों से छात्र , छात्राओं ने प्रतिभाग किया था । बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इस तरह के चलाए जा रहे कई कार्यक्रमों ने विगत वर्षो में अभिभावकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है । शिक्षा के चौमुखी विकास के लिए केवल सरकारी स्कूल ही बेहतर दिखाई दे रहे हैं । इन विद्यालयों में बच्चे ज्यादा सुरक्षित हैं । इस अवसर पर डायट प्राचार्य खैराबाद , बी. एस. ए .सीतापुर , डी. सी. ट्रेनिंग सीतापुर , एकेडमिक टीम व समस्त ए. आर. पी. ब्लाक मिश्रित और विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक शिक्षिकाओं के नेतृत्व में बच्चों को आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ का भ्रमण कराया गया । शिक्षक ओमप्रकाश भट्ट ने बताया है । कि कार्यक्रम काफी रोचक , बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक व प्रेरणाश्रोत रहा है । आगे भी नए शैक्षिक सत्र में इस तरह के कई प्रोग्राम किए जाएंगे । ताकि अधिक से अधिक बच्चे बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अनेक कार्यक्रमों से लाभान्वित हो सकें ।