मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित का विश्वविख्यात 84 कोसी होली परिक्रमा मेला पुर्णिमा तिथि को बुड़की स्नान के साथ समाप्त हो गया है । यहां के पंच कोसी परिक्रमा में देश के कोने कोने से लाखों संत महंत परिक्रमार्थी परिक्रमा करने आए थे । परन्तु मेला प्रशासन व्दारा कस्बा मिश्रित के चारो तरफ बैरियर लगाकर बंद कर दिया था । जिससे सभी परिक्रमार्थी कस्बा मिश्रित के बाहर ग्राम पंचायत जसरथपुर मिश्रित देहात आदि जगहों पर अपना टिकासन लगाकर यहां का पंच कोसी परिक्रमा कर रहे थे । उनके लिए मेला प्रशासन व्दारा शौंच आदि जाने हेतु कोई ब्यवस्था नही की गई थी । जिससे इन गांवों और सार्वजनिक स्थानों में टिके परिक्रमार्थी खुली जगहों तथा खेतों में शौंच करके भीषड़ गंदगी छोड़ कर चले गए है । परन्तु मेला प्रशासन व्दारा अभी तक इन गांवों में साफ सफाई नही कराई जा सकी है । जिससे इस भीषण गंदगी से गांवों में संक्रामक बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है । यहां के स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए साफ सफाई कराए जाने की मांग की है ।