विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दूरा में प्राचीन चौथ मेले में गुरुवार को धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 50 से अधिक झांकिया ग्रामीणों का मन मोह रही थी, शोभायात्रा की शुरुआत दुर्वाषा ऋषि मंदिर से हनुमान जी,गणेश जी,राम सीता झांकियों की आरती उतारने के साथ की गई। दुर्वाषा ऋषि चौथ मेला समिति के बैनर तले आयोजित शोभायात्रा में डोला मारू,श्री राम मंदिर,खाटू श्याम,डायन,लँगूर,निशान,राम सीता,लैला मजरू झांकिया आदि स्वरूप मन मोह रही थी, बेंड बाजों की धुन पर युवा नाचते गाते मन मोह रहे थे, बुधवार की रात्रि जिकड़ी भजनों का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न जगहों के जिगड़ी भजन गायकार उपस्थित हुए। झांकिया दुर्वाषा ऋषि मंदिर से प्रारंभ होकर परिक्रमा मार्ग होते हुए समापन हुई। चौथ मेला देखने के लिए हजारों की तादात में लोगों की भीड़ एकत्रित हुई। कमेटी व्यवस्थापक विपिन अग्रवाल ने बताया कि यह प्राचीन चौथ मेला है जिसमें सैकड़ों झांकिया निकलती हैं, जिसे देखने को हर कस्बा शहर से लोग आते हैं, सुरक्षा व्यवस्था में फतेहपुर सीकरी इस्पेक्टर धर्मेंद्र दहिया एवं चौकी इंचार्ज दूरा विश्वेश्वर के नेतत्व में शांति व्यवस्था कराई गई। कमेटी के सत्यवीर सिंह,विजेंद्र सिंह,ओमप्रकाश आर्य,विपिन अग्रवाल,तुलाराम कहरवार,भरत राजपूत,अनिल कहरवार,दलीप कहरवार,जिग्नेश कहरवार,रिपुदमन सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,गणेशपाल सिंह, बलदेव सिंह,रिपुदमन सिंह एवं हजारों लोग एकत्रित हुए।