विष्णु सिकरवार
आगरा। थाना अछनेरा के रायभा दक्षिणी बाइपास पर डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार शनि पुत्र अमर सिंह (23) शिवा पुत्र पप्पू (22) निवासी अरदाया अछनेरा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची दोनों घायलों को इमरजेंसी भेज दिया गया। इलाज के दौरान शनि की मौत हो गई, जबकि शिवा का उपचार चल रहा है। गांव में होली का त्योहार मातम में बदल गया! बताते चलें शाम को शनि और शिवा पल्सर गाड़ी से शाम 6:00 बजे करीब रेबा होते हुए दक्षिणी बाइपास होते हुए रिश्तेदार के यहां रेपुरा जा रहे थे। मगूरा एचपी पेट्रोल पंप के आसपास डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।