मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर कस्बा मिश्रित में पंच कोसी मेला चल रहा था । जो दिनांक 24 मार्च को बुड़की स्नान के साथ समाप्त हो गया है । अब यह धार्मिक मेला सामाजिक मेले में परिवर्तित होकर 7 अप्रैल तक चलता रहेगा । संत महात्माओं के यहां से जाते ही सभी पड़ाव स्थलों की जगह खाली हो गई है । इन पड़ाव स्थलों की खाली पड़ी भूमि पर कुछ स्थानीय दबंग लोगों द्वारा अवैध मोटर साइकिल व चौपहिया वाहन पार्किंग स्टैंडों का खुले आम संचालन करके मेलार्थियों को अवैध वसूली का सिकार बना रहे है । मेलार्थियों व्दारा इन प्राइवेट स्टैंडो में वाहन न खड़ा करने पर दबंग मारपीट पर आम आमांदा हो जाते हैं । जब कि बीते वर्ष इसी तरह दबंगो व्दारा अवैध पार्किंग स्टैंडो का संचालन किया जा रहा था । सूचना पर निर्वतमान उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अवैध संचालित पार्किंग स्टैंडो को बंद कराकर दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही करने के आदेश दिए थे ।