दधीचि कुंड तीर्थ पर हुआ इनामी आतिस बाजी कार्यक्रम ।

 

मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर स्थित पवित्र दधीचि कुंड तीर्थ पर प्रत्येक वर्ष पंच कोसी परिक्रमा मेला के दौरान चौदसि तिथि को मेला प्रशासन व्दारा विशाल आतिस बाजी कारियक्रम का आयोजन किया जाता है । इस बार दिनांक 24 मार्च को दधीचि कुंड तीर्थ पर सायं तीर्थ आरती के बाद विशाल आतिस बाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस आयोजन के दौरान क्षेत्रीय सांसद अशोक कुमार रावत , मंत्री राकेश राठौर गुरू व विधायक रामकृष्ण भार्गव मौजूद रहे । आयोजित आतिस बाजी कारियक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नैमिषारण्य के नूर मोहम्मद को सीओ , उपजिलाधिकारी , तहसीलदार व अधिशासी अधिकारी ने प्रथम पुरुस्कार के रूप में 11000 रुपए की चेक प्रदान की । उसके बाद रामकोट निवासी मोहम्मद रफीक को व्दतीय पुरुस्कार में 5000 रुपए तथा माधौगंज हरदोई निवासी मोहम्मद साबिर अली को तृतीय पुरुस्कार के रूप में 3000 रुपए पुरुस्कार की चेक प्रदान की गई । इस अवसर पर परिक्रमा मेला समिति अध्यक्ष पहला आश्रम के महंत नारायण दास , बनगढ़ आश्रम के महंत संतोष दास खाकी आदि के साथ हजारों मेलार्थियों ने विशाल आतिस बाजी का आनंद लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें