
शासन प्रशासन से दस लाख रुपये के मुआवजे की मांग की
विष्णु सिकरवार
आगरा। तहसील खेरागढ़ के ऊँटगिरी के नट के अड्डे के निवासी रामबाबू के मकान के पीछे जल जीवन मिशन के अंतर्गत गंगाजल पहुँचाने के लिए दिनांक 14 मार्च को दिन में लगभग एक बजे जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही से खुदाई करने से दो मकान भरभरा कर गिर गए। घर के अंदर आराम कर रही रामबाबू के छोटे बेटे अमित की पत्नी सलोनी गम्भीर रूप से घायल व नौ माह की बेटी सोनाक्षी मकान में दबकर मर गई।
पीड़ित परिवार के लोगों ने किसान मजदूर नेताओं को बताया कि जल निगम के अधिकारियों व कार्यदाही संस्था की लापरवाही से दो मकान गिर गए। सलोनी गंभीर रूप से घायल हो जाने पर इलाज चल रहा है। बेटी सोनाक्षी की मौके पर ही मौत हो गई। घर में रखा खाने पीने सहित अन्य कीमती घरेलू सामान टूट गया। पीड़ित परिवार के खुले में रहने व भूखों मरने स्थिति में पंहुच गया है।
किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि कार्यदाही संस्था ने पीड़ित मजदूर परिवार को केवल पच लाख रुपये का आर्थिक सहयोग किया है। पीड़ित परिवार को न्याय की गुहार लेकर जिलाधिकारी से मिलेंगें। दोषियों पर कार्यवाही व पीड़ित मजदूर परिवार को दस लाख रुपये मुआवजे की मांग की जायेगी।
इस मौके पर बाबूलाल बाल्मीकि, बलवीर सिंह, जुगेंद्र सिंह, राजीव ठाकुर, भोला पंडित आदि लोग शामिल रहे।