विष्णु सिकरवार
आगरा। आगरा-बयाना रेल मार्ग पर सिंगारपुर स्टेशन के पास शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे 40 वर्षीय युवक का शव मिला। स्टेशन मास्टल राहुल शर्मा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त सांथा, अछनेरा के रहने वाले नरेश पुत्र करुआराम के रूप में की। वह सांथा के पूर्व प्रधान रामजीत के छोटे भाई थे। स्वजनों ने बताया कि तीन दिन पूर्व नरेश अपनी पत्नी खुशी और तीन छोटे अंकित, मानवी व चाहत को छोड़ स्थित ससुराल गए थे। उनकी जेब से पुलिस को गंगापुर सिटी से फतेहपुर सीकरी का टिकट भी मिला है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटा पैसेंजर की चपेट में आकर नरेश की मृत्यु हुई है। पुलिस का कहना है कि स्वजन से मामले में पूछताछ की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।