*कछौना, हरदोई।* विकासखंड कछौना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धुरपुरा में कार्यरत प्रधानाध्यापक कृष्ण किशोर चार दिनों से संदिग्ध अवस्था में गायब हैं। परिजनों ने पूरे मामले की सूचना कोतवाली कछौना को दी।
मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड कछौना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धुरपुरा मजरा निर्मलपुर थाना कछौना में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात हैं। 19 मार्च को घर से विद्यालय पहुंचे, वहां से ब्लॉक संसाधन पर संकुल बैठक के लिए निकले, परंतु बैठक में नहीं पहुंचे। उसके बाद से मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है। जब शाम तक घर नहीं पहुंचे, तब परिजनों ने काफी खोजबीन भी की, प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार मूल निवासी ग्राम डकौली थाना माधौगंज के हैं। कछौना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। इस घटना से परिजन बदहवास हैं।