राज्य निर्वाचन आयोग एवं मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव के अतिरिक्त अन्य अफसर को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर कोतवाली प्रभारी द्वारा गुंडो को दिए जानेवाले संरक्षण की स्वतंत्र एजेंसी से विवेचना की उठाई मांग
हरदोई मार्च मल्लावां नगर के संदीप शुक्ला दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार ने राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश शासन एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के अतिरिक्त अन्य अफसर को मांग पत्र देते हुए बताया प्रार्थी युवा पत्रकार है निष्पक्ष पत्रकारिता करता है 2020 में प्रार्थी संदीप शुक्ला पत्रकार के विरुद्ध पूर्व कोतवाली प्रभारी द्वारा अपने मुंह लगे एक दलाल को बुलाकर अपराध संख्या 249 /2020 धारा 354 323 504 506 कोतवाली मल्लावां में दर्ज कर दिया परंतु मुकदमा फर्जी होने के कारण लगभग पांचवें साल चल रहा है अभी तक उपरोक्त मुकदमा की चार सीट न्यायालय में मल्लावां पुलिस द्वारा पेश नहीं की गई है अभी यह मुकदमा पीड़ित पत्रकार पर चल ही रहा था कि पीड़ित पत्रकार के पिता ने एक भूमि का बैनामा 2017 में कराया था जिसका निर्माण कर रहे थे नगर के एक चर्चित भू माफिया डॉक्टर आरिफ ने उपरोक्त भूमि का 2020 में फर्जी तरीके से करा लिया और उसे पर अवैध तरीके से निर्माण खाकी और खादी के संरक्षण में करने लगे जब उपरोक्त पत्रकार संदीप शुक्ला ने इसका विरोध किया तो मल्लावां कोतवाली की पुलिस ने अपराध संख्या 452/ 2023 धारा 323 504 506 के अंतर्गत उपरोक्त पत्रकार सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर जबरदस्ती फजी तरीके से पंजीकृत करते हुए उपरोक्त पत्रकार के पिता आदि को रात भर थाने बिठा रखा और थर्ड डिग्री देकर उपरोक्त चर्चित भूमिया के संरक्षण में मल्लावां पुलिस परेशान करती रही जब इतने में भी मल्लावां पुलिस और उपरोक्त भू माफिया का जी नहीं भरा तो खाकी और खादी का दबाव बनाकर उपरोक्त पत्रकार पर दर्ज दोनों फर्जी मुकदमों को मुद्दा बनाकर गुंडा एक्ट लगने के लिए फाइल मल्लावां कोतवाली से जिला अधिकारी को भेजी गई जब जिला अधिकारी ने कहा कि इस पर गुंडा एक्ट नहीं बनता है तब मल्लावा पुलिस और उपरोक्त भूमाफिया ने यूपी जिला अधिकारी बिलग्राम से साठ गांठ करते हुए मिनी गुंडा एक संदीप शुक्ला पत्रकार पर जबरदस्ती फजी तरीके से लगवा कर उपरोक्त पत्रकार को प्रताड़ित किया जा रहा है
मल्लावा देहात क्षेत्र एवं मल्लावां नगर क्षेत्र में रजिस्टर नंबर 8 के मुताबिक कई बड़े अपराधी जिन पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई मल्लावा पुलिस जान बूझकर नहीं करती है पीड़ित ने तो यहां तक बताया की मल्लावा पुलिस के इंस्पेक्टर द्वारा ऐसे अपराधियों को कोतवाली में बिठाकर चाय पिलाई जाती है और उनसे अवैध वसूली की जाती है जो दलाली का अड्डा कोतवाली बनती जा रही है पीड़ित पत्रकार संदीप शुक्ला ने राज्य चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश शासन एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव सहित कई आला अफसर को शिकायती पत्र देकर कोतवाली मल्लावा में अपने ऊपर दर्ज दो फर्जी मुकदमे एवं मिनी गुंडा एक्ट को किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कर कर स्पंज किए जाने और कोतवाली मल्लावां पुलिस द्वारा अपराधियों को जो लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन कर सकते हैं ऐसे लोगों को कोतवाली में चाय पिलाना और उनसे अवैध वसू और ली की जनपद स्तर के किसी सक्षम अधिकारी से विवेचना कराकर पत्रकार विरोधी मल्लावा पुलिस इंस्पेक्टर को स्थानांतरित किए जाने की मांग की है