विष्णु सिकरवार
आगरा। आलू बीज की नीलामी के बीच में पंहुचे किसान नेताओं ने 16 मार्च को रुनकता पैट्रोल पंप पर उद्यान विभाग के चोरी के आलू बीज के करीब 50 कट्टे पकडे जाने पर कार्यवाही की मांग की। सींगना उद्यान विभाग में आज आलू के बीज की अंडर साईज व कटे फटे नीलामी की नीलामी हुई जिसमें सबसे मंहगा सूर्या के बीज की नीलामी 14 हजार रुपए प्रति कुण्टल, 3797 की 96 सौ रुपए प्रति कुंतल,पुखराज की 81 रुपये प्रति कुंतल, गंगा की 68 रुपये प्रति कुतल सहित किसी भी बीज की कीमत 5 हजार से कम नहीं रही,नीलामी की बोली अवसर पर सैकडों किसान मौजूद थे। किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह का कहना है कि उद्यान विभाग में फार्म इंचार्ज सूबदार 17 वर्षो से यहाँ जमा हाने पर स्थानीय लागों से साठगांठ करके उद्यान विभाग के आलू के बीज की चारी करवाता है और स्टॉक माल की पूर्ति के लिए किसानों से घटिया किस्म का बीज भी मिलाया जाता है किसानों के साथ धौखा किया जा रहा है। हंगामा करने वालो में किसान नेताओं में मुख्य रूप से बाबूलाल प्रधान, किशन शर्मा,दाताराम लाधी, बाबूलाल बाल्मीकि,गंगाराम, राजीव ठाकुर आदि शामिल रहे।