
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र सीकरी के रेल्चे स्टेशन के पास ही रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना होते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और आरपीएफ ने शव को कब्जे में लिया।
थाना सीकरी के अंतर्गत रेलवे स्टेशन फतेहपुर सीकरी के समीप करीब 3 बजे फतेहपुर सीकरी के गंज निवासी सुमेर बाजार से अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसने स्टेशन के पास से ही रेलवे पटरी को क्रास करने की कोशिश की। इसी बीच मालगाड़ी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक के कटने की खबर सुनकर, वहां मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
पुलिस द्वारा शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया
इसी दौरान घटना की सूचना पर तत्काल मृतक के परिजन, थाना पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए ले जाना चाहा। लेकिन मृतक युवक के परिजनों ने गुहार लगाते हुए, आगे कार्यवाही न करके, शव को देने की मांग की। आरपीएफ और थाना पुलिस द्वारा शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।