मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित का विश्वव्ख्यात पंच कोसी धार्मिक होली परिक्रमा मेला आज एकादशी तिथि से महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित का पंच कोसी परिक्रमा शुरू हो गया है । फिर भी मिश्रित के मेलाधिकारी व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और विद्युत ठेकेदार उदासीन बने हुए है । मेला परिसर से लेकर सभी पड़ाव स्थल रात्रि के अंधेरे में सन्नाटे से गुजर रहे है । प्रत्येक वर्ष नवरंग लाइट हाउस लखनऊ का प्रकाश ब्यवस्था हेतु ठेका होता था । उनके व्दारा गांधी व्दार , मेला व्दार सहित सभी कार्यालयों में बिद्युत फिटिंग के साथ ही सभी पड़ाव स्थलों व सीतापुर हरदोई मार्ग के किनारे बांस , बल्ली लगा कर पूरे शहर को रोशन किया जाता था । अच्छी रोशनी होने के कारण चोर उचक्कों की पौं बारह नही हो पाती थी । परन्तु इस बार किसी लखीमपुर के ब्यक्ति को विद्युत ब्यवस्था का ठेका दिया गया है । ठेकेदारों व्दारा मेला परिसर और तहसील चौराहा तक खाना पूर्ती करने हेतु विद्युत फिटिंग की गई है । मेला परिसर में विद्युत राड और मरकरी लाइट की जगह सात वाड के विद्युत बल्ब लटका दिए गए है । जिनकी रोशनी लाखों परिक्रमार्थियों की भीड़ में नाकाफी है । तहसील परिसर व सीतापुर हरदोई मार्ग और सभी संत पड़ाव स्थलों पर भी सात सात वाड के बल्ब लटकाकर खाना पूर्ती की गई है । जिससे मेला परिसर व पड़ाव स्थलों पर चोर उचक्कों का भय बना हुआ है । रात्रि के अंधेर में पुलिस बल को काफी मेहनत का सामना करना पड़ रहा है ।