आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार चलाया जा रहा अभियान

 

विसवा बस स्टॉप पर विभिन्न दुकानों पर खोया समेत मिठाइयों के भरे गए नमूने

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सीतापुर अभिहित अधिकारी/सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, जनपद-सीतापुर अभय कुमार सिंह ने बताया कि आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र०. लखनऊ के पत्र दिनांक-15.03.2024 के क्रम में आगामी होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों यथा-खोया पनीर, दुग्ध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थ, खाद्य तेल, घी एवं वनस्पति, रंगीन कचरी, पापड़ चिप्स एवं नमकीन, विभिन्न प्रकार की मिठाईयां, अन्य मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिनांक 18.03.2024 से 24.03.2024 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाना है। जिसके क्रम में आज दिनांक 21.03.2023 को टीम द्वारा तहसील बिसवां, सीतापुर में सघन प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।
टीम-01 द्वारा उप जिलाधिकारी महोदय, बिसवां के निर्देशों के क्रम में नायब तहसीलदार जितेन्द्र त्रिवेदी के नेतृत्व में आज दिनांक 21.03.2024 को स्थान-बस स्टैण्ड बिसवां में 01 खोया, 01 छेना व 01 बर्फी, स्थान-जुलाही टोला में 02 पनीर, स्थान-शंकरगंज में 01 रंगीन कचरी व 01 बेसन कुल 07 नमूना संग्रहीत किया गया।
टीम में जितेन्द्र त्रिवेदी, नायब तहसीलदार-बिसवां ज्ञान प्रकाश सिंह पटेल, शोभनाथ, प्रभु कुमार चौधरी, संदीप कुमार सिंह, सुभाष बाबू यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहें।
टीम-2 द्वारा परसदा मिश्रिख सीतापुर से 01 पापड़ का, मयूर होटल रस्यौरा से 01 बेसन व 01 पनीर का नमूना संग्रहीत किया।
टीम में अजय कुमार, विनय कुमार राजेन्द्र प्रसाद, प्रीति वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहें।
इस प्रकार आज दिनांक 21.03.2024 को टीम द्वारा कुल 10 नमूनें संग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किये गये। होली अभियान को दृष्टिगत रखते हुए प्रवर्तन कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें