*कछौना, हरदोई।* आबकारी आयुक्त, प्रयागराज के आदेशानुसार जनपद हरदोई स्थित राजीव गुप्ता के विदेशी मदिरा थोक अनुज्ञापन पर रक्षित वर्ष 2017-18 के विदेशी मदिरा के स्टॉक का विनष्टीकरण आबकारी आयुक्त द्वारा गठित समिति के समक्ष किया गया। समिति में उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार, लखनऊ नीरज वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा तथा जिला आबकारी अधिकारी कुंवर पाल सिंह एवं क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक डा० गिरिराज सिंह उपस्थित रहे । नष्ट किए गए मॉल में विदेशी मदिरा के विभिन्न ब्रांडों की 651 पेटियां थी, जिसमें कुल 5765.04 लीटर मदिरा थी। सभी बोतलों को जेसीबी के द्वारा तोड़कर गोदाम परिसर में एक गड्ढा खोदकर दवा दिया गया। विनष्टीकरण की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई तथा मीडिया के विभिन्न चैनलों के पत्रकारों ने भी फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की।