सीतापुर ग्रामीण अंचलों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जिला पंचायत तेजी से काम कर रही है। सरकार की मंशा को धरातल पर उतारते हुए जिला अध्यक्ष श्रद्धा सागर ने शुक्रवार को जिला पंचायत के गेस्ट हाउस में 50 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि धौरहरा सांसद रेखा वर्मा तथा नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू ने बटन दबा कर शिलान्यास किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को विकास कार्यों से संतृप्त करने का सफल प्रयास कर रही है। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र से चुनाव जीत कर आते हैं, इसके लिए उनकी भी जनता के प्रति जवाबदेही बनती है। क्षेत्र में बेहतर कार्य कराये, जिला पंचायत को मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा। राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू ने कहा कि सुशासन भाजपा सरकार की पहचान है। साधारण कार्यकर्ताओं का सम्मान भाजपा में ही संभव है। जिला अध्यक्ष श्रद्धा सागर ने मुख्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला पंचायत नित्य अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाती हूँ कि आने वाले समय में वर्तमान बोर्ड ऐतिहासिक कार्य करके दिखायेगा। उन्होंने बताया कि लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से 276 कार्यों का आज शिलान्यास हुआ है। जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि कोई मेरा साथ दे या न दे मैं अपने कर्तव्यों का पालन करता रहूंगा। जिला पंचायत का समूचा बोर्ड एकजुट है। सभी सदस्यों की मंशा के अनुसार तेजी से विकास कार्य कराये जायेंगे।
इस मौके पर सभी जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।