लंभुआ, सुल्तानपुर मल्हीपुर में ऋषिकेश पंचांग के प्रवक्ता स्व. पं. श्री रामसागर मिश्र जी की पुण्य स्मृति पर विराट कवि सम्मेलन संपन्न हुआ , जिसमे विभिन्न विधाओ के कवियो ने काव्य पाठ कर उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध मुग्ध कर दिया कवि सम्मेलन का आगाज प्रांशी शुक्ला “चेतना” की वाणी वंदना से हुई उसके बाद मुम्बई से पधारी डा . नीलिमा पाण्डेय ने अपने गीतो से खुशनुमा माहौल बनाया , कुसुम तिवारी (मुंबई ) की गजलो पर खूब तालियां बजी , नीतू पाण्डेय “क्रांति” (मुंबई) की प्रस्तुति को लोगो ने सराहा , सपना मिश्रा सुल्तानपुर , सुनीता चर्तुवेदी आजमगढ़ी ने अपने गीतो और गजलो को युवाओ पर निशाना साधा ,वीरेंद्र शुक्ल व यज्ञ कुमार पाण्डेय “सिंघम” ने अपनी ओज की रचनाओं से राष्ट्र प्रेम का अलख जगाया, कार्यक्रम के आयोजक लक्ष्मीकांत,” कमलनयन ” की कविताओ पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाएं और भारत माता की जय के नारों से पूरा पंडाल गूंज उठा । कार्यक्रम का संचालन हरिवंश शुक्ल शौर्य ने अध्यक्षता चन्द्र शेखर शुक्ल विकास” ने किया । इसअवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।और साहित्यकारों सम्मान अंग वस्त्र ,पुष्प गुच्छ,एवं मालाओं से सम्मानित किया गया