सीतापुर प्रभारी अधिकारी एम0सी0एम0सी0/जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कक्ष संख्या-106 विकास भवन सीतापुर में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्थापित करायी गयी है।

सीतापुर प्रभारी अधिकारी एम0सी0एम0सी0/जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कक्ष संख्या-106 विकास भवन सीतापुर में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्थापित करायी गयी है। उक्त कमेटी लोकसभा निर्वाचन-2024 में पार्टी/प्रत्याशी से संबंधित विज्ञापनों का प्रमाणन संबंधी समस्त कार्य करेगी।
उन्होंने प्रबन्धक, एस0सी0एम0 सिनेमा लखीमपुर, बाईपास रोड, सीतापुर, प्रबन्धक, मिराज सिनेमा पेंगुइन टावर, हरदोई चुंगी, सीतापुर को निर्देशित किया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में किसी पंजीकृत/गैर-पंजीकृत पार्टी या लोकसभा निर्वाचन प्रत्याशियों से संबंधित कोई भी विज्ञापन सामग्री/अपील सिनेमा हाल में मेरे द्वारा प्रमाणित कराने के उपरान्त ही दिखायी जाये तथा यदि भविष्य में भी किसी पंजीकृत/गैर पंजीकृत पार्टी या लोकसभा प्रत्याशियों के द्वारा प्रचार से संबंधित कोई भी विज्ञापन सामग्री/अपील सिनेमा हाल में दिखाये जाने हेतु प्राप्त होती है तो मुझसे प्रमाणित कराने के उपरान्त ही विज्ञापन/अपील सिनेमा हाल में दिखायी जाये, जिससे लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो, अन्यथा किसी विपरीत परिस्थिति के लिये आपके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही के लिये संबंधित को अवगत कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें