
तंबौर सीतापुर थाना तम्बौर में थाना प्रभारी विजयेंद्र सिंह करवा रहे लकड़ी निकासी को लेकर अबैध वसूली थाना प्रभारी विजयेंद्र सिंह के ड्राइवर छोटकन से जानकारी की गई उन्होंने बताया थाना प्रभारी के आदेश पर हम बाला जी पेट्रोल पंप के निकट बैठते हैं जो बाहर से गाडियां आती जैसे गोंडा बहराइच विश्वा महमूदाबाद उनकी वसूली हम करते हैं टैक्टर से जो लकड़ी आती उसका 500 रु पिकप में जो लकड़ी भरकर आती है उसका एक हजार रु कोई बड़ी गाड़ी आती हैं तो उसका दो हजार से यदि बड़ी गाड़ी में आम व नीम व गूलर व जामुन से भरकर आती है उसका भी दो हजार रु प्रति गाड़ी वसूला जाता है बहराइच और गोंडा से करीब तीन बजे सुबह से 10 बजे तक करीब रोजाना करीब 100 से दो सौ गाड़ियों का आवागमन होता है थाना प्रभारी के ड्राइवर छोटकन ने बताया हम बाहरी गाड़ियों का पैसा वसूलते हैं लोकल क्षेत्र के ठेकेदारों के द्वारा जो लकड़ी आती है उसका पैसा पांच सौ रू प्रति गाड़ी दीवान अरुण पाल व राजेश सिंह वसूलते हैं उन्होंने ये भी बताया 112 की पुलिस निकासी को लेकर 200 प्रति गाड़ी की वसूली करते हैं लोकल क्षेत्रिय ठेकेदारो के द्वारा करीब सौ से तीन सौ गाड़ियों का आवागमन रोज तम्बौर क्षेत्र के प्लाइ मशीनों पर किया जाता है मेरे द्वारा तम्बौर थाने के थाना प्रभारी विजयेंद्र सिंह के खास दीवान राजेश सिंह से अमर उजाला टीम ने कहा मै ठेकेदार शैलेन्द्र कुमार मिश्रा बोल रहा हूं मेरी चार ट्रॉलियां आ रही है कितने पैसे देना है उन्होंने बताया 500 रु के हिसाब से 2000 रु बनता है आप 1800 रु दे देना तम्बौर क्षेत्र के प्लाइ मशीनों पर औने पौने दामों पर थाना प्रभारी विजयेंद्र सिंह के आदेश पर नीम आम व जामुन सेमल पापुलर खुले आम बिक रहा है दीवान राजेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने ये भी कहा आप किसी भी प्लाईवुड पर बेचोगे तो थाने को जाने वाला पैसा अपने आप प्लाईवुड वाले काट लेते हैं।