ग्राम रौंदवा में स्थित कामधेनु गौ आश्रय स्थल निराश्रित पशुओं के लिए बनी वरदान ।

 

मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत मिश्रित देहात के मजरा रौंदवा में स्थित कामधेनु गौ आश्रय स्थल निराश्रित पशुओं के लिए वरदान सावित हो रही है । यहां सभी व्यवस्थाएं ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी व प्रधान प्रतिनिधि बबलू स्वयं देख रहे है । इस गौ आश्रय स्थल में लगभग 250 निराश्रित गौवंशीय पशु संरक्षित है । जिनकी देख रेख छः गौ पालकों व्दारा की जा रही है । जिसमे गौ पालक रघुनंदन , रामप्रसाद , मुल्लू , रामविलास , रामसागर व अमर काफी देख रेख कर रहे है । यहां के ग्रामीणो की माने तो विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायतो में अन्य कई गौ आश्रय स्थल स्थित है । परन्तु इस गौ आश्रय स्थल में बहुत अच्छे तरीके से गौ वंशीय पशुओं की देख रेख और सेवा की जा रही है । गौ रक्षकों व्दारा प्रति दिन सभी पसुओं को गुड़ , दाना ,भूसा हरा चारा समय पर दिया जा रहा है । जिससे सभी पसु पूरी तरह से स्वस्थ है । ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी ने जानकारी देते हुए बताया है । कि मैं प्रति दिन स्वयं पशु आश्रय स्थल जाकर सभी पसुओं की देख रेख करती हूं । पसुओं की सेवा के लिए छः केयर टेकर तैनात किए है । सभी केयर टेकर अच्छे से देख रेख कर रहे है । हमारे पशु आश्रय स्थल में सभी पशु पूरी तरह से स्वस्थ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: