
नैमिष टुडे
महमूदाबाद, सीतापुर।(अनुज कुमार जैन)
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत गुरुवार को क्विज प्रतियोगिता प्रभारी एआरपी की देखरेख में शिक्षा क्षेत्र महमूदाबाद के उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों से विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।लगभग 300 विद्यार्थियों को प्रथम चरण की परीक्षा में सम्मिलित किया गया।जिसमे 100 बच्चो का चयन हुआ। द्वितीय चरण में 100 बच्चों में से 25 बच्चो का चयन किया।और तृतीय चरण में 25 बच्चो में से पांच बच्चों को चयन किया गया।जिनका मौखिक इंटरव्यू लिया गया जिनमे से 5 बच्चों का चयन जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए किया गया। इन पाँच बच्चों में से प्रत्येक को 2100 रुपये और और सभी 300 विद्यार्थियों को कापी, पेन, ज्यामेट्री बाक्स,लांच पैकेट एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। सम्मानित होने के बाद बच्चों सहित अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के चेहरों पर खुशी की लहर देखी गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महमूदाबाद उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला और विशिष्ट अतिथि रमेश वाजपेयी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया,वही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की तरफ से मुख्य अतिथि को बैच एवं मेमोन्टो देकर सम्मानित किया, इस कार्यक्रम में नवागत
बीईओ सीमा चौहान का काफी सहयोग रहा,इस कार्यक्रम में संदीप वर्मा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष, शकील अहमद वरिष्ठ उपाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,पुनीत वर्मा महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, रंजना मिश्रा, राहुल सिंह, सिराज अहमद, एआरपी दिनेश वर्मा, अवन्तिका गुप्ता, सपना शर्मा, आशीष वर्मा, मनोज यादव, सबनम वर्मा, ममता वर्मा, वंदना गुप्ता, सना रिज़वी, अर्चना वर्मा, विजय वर्मा, नवीन दुवे बीआरसी लेखाधिकारी, धीरेन्द्र, विमल वर्मा, अनुज वर्मा, मो0 अहमद, शोभित रस्तोगी, हंसराज वर्मा, नाहिद जहीर सिद्दीकी, जावेद, एवं छात्र छात्राओं अभिभावकों सहित शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहीं।