*गांव में बन रही पानी की टंकी में लगाई जा रही खराब सामग्री*

 

जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद विकासखंड रामपुर मथुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिरकुंडा में प्राथमिक विद्यालय के सामने पूर्व की तरफ बन रही पानी की टंकी जल जीवन मिशन के तहत बन रही है I जिसमे मानक विहीन कार्य किया जा रहा है !ग्रामीणों ने आरोप लगाया की जब इसका विरोध करते है तो मुंशी सुनील कहते है की पीला ईट लगा रहे हैं और लगाएंगे जो करना है करो किसी से डरते नही है ठेकेदार मुंशी मानक विहीन कार्य करवा रहें हैं!मटेरियल भी सही नही लग रहा अभी भी मौके पर दो चट्टे पीला ईट लगा है ठेकेदार और जेई की मिली भगत से निर्माण कार्य मानक विहीन हो रहा है I कमीशन के चक्कर में सरकार की योजनाओं पर लगा रहे पलीता जेई और ठेकेदार दोनों मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं ऐसा ग्रामीणों का कहना है ! ग्रामीणों ने बताया की जो पीला ईट लगा है इसको हटाया जाए और यह जो चट्टे लगे है ईट के उनको यहां से वापस किया जाए ! और ऐसे लोगो पे कार्यवाही होना चाहिए ! वही सरकार हर घर जल पहुंचाने का कार्य रही है कार्य कर रहे ग्रामीणों ने बताया की बाढ़ की वजह से यहां पानी भर जाता है ! जिससे पानी की टंकी मजबूत नही रहेगी जल्द ही सरकार का पैसा पानी में बह जाएगा लेवर मिस्त्री ने बताया की हमसे जो कहा जाता है वही करते है मुंशी सुनील ने कहा की यही पीला ईट लगाओ तो लगा रहे है हमको तो मजदूरी मिलती है कोई तिवारी है ठेकेदार नाम नही पता है मुंशी सुनील देखभाल करते हैं अब देखना यह है इन भ्रष्ट ठेकेदारों और जेई पर क्या कार्यवाही होगी ? या कुछ ऐसे ही चंद अफसर सरकार को घुमाते रहेंगे ! जहां एक तरफ भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर लगाम लग रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ चांद अफसर और ठेकेदार सरकार को चूना लगा रहे हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें