थाना जीआरपी आगरा कैण्ट द्वारा चार अभियुक्त गिरफ्तार व 9 मोबाइल बरामद किये

विष्णु सिकरवार

आगरा। उ प्र शासन की मंशा के अनुरूप रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उप्र के आदेशानुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ के पर्यवेक्षण एंव पुलिस अधीक्षक रेलवे आदित्य लांग्हे के निर्देशन में आपराधिक घटनाओ की रोकथाम एंव चोरो की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के निर्देशन में प्रनि थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित जीआरपी टीम द्वारा मंगलवार को रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट से शातिर किस्म के चार चोर को चोरी के 9 मोबाईल फोन (अनुमानित कीमत 180000रु) सहित गिरफ्तार किया गया।
1. राशिद पुत्र राजूद्दीन निवासी मुल्ला की प्याऊ, केडीएस स्कूल के पास निखिल बिहार कालोनी थाना मलपुरा आगरा।
2. नासिर पुत्र नजर हुसैन हाल निवासी न्यू ख्वासपुरा थाना शाहगंज आगरा स्थाई पता तेलीपाड़ा थाना मलपुरा जनपद आगरा।
3. रवि उर्फ रफीक पुत्र बेदो शाह निवासी तोती का किराये का मकान नई आबादी शिवनगर करबला के पास थाना शाहगंज आगरा।
4. आस मोहम्मद पुत्र सुनहरी निवासी कमाल खाँ, कच्चा तालाब के पास थाना शाहगंज आगरा चार शातिर चोर पकड़े जिनपर मु0अ0सं0 372/23 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैन्ट ।
2. मु0अ0सं0- 266/23 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
3. मु0अ0सं0- 371/23 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
4. मु0अ0सं0- 08/24 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
5. मु0अ0सं0- 347/23 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
6. मु0अ0सं0- 322/23 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
7. मु0अ0सं0- 004/24 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
8. मु0अ0सं0- 48/24 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
9. मु0अ0सं0- 296/23 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी आगरा कैंट दर्ज है। पुलिस ने 9 एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम लोग ट्रेन में टिकट लेकर यात्रा करते है यात्रा मथुरा जं0 से ग्वालियर तक ट्रेनो में बैठकर यात्रियों के सोने व आराम करने का इन्तजार करते है। मौका मिलते ही हम तुरन्त मोबाइल पर्स कीमती सामान को चुरा लेते है। एसे ही प्लेटफार्मों पर यात्रियों के मोबाइल फोन व कीमती सामानों की चोरी मौका पाकर कर लेते थे चोरी किये गये माल को आपस में बांटकर जिन्हें बेचकर जो पैसा मिलता है उससे अपना शौक मौज व दैनिक खर्च चलाते है।
पकड़ने वाली टीम में 1,उ0नि0 राजीव कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट
2. उ0नि0 दिनेश चन्द्र थाना जीआरपी आगरा कैण्ट
3. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट
4. हे0कां0 535 आदेश कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
5. हे0कां0 702 विनय कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
6. हे0कां0 1202 लोकेश कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
7. कां0 2112 अतुल कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
8. कां0 2995 योगेन्द्र कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
9. का0 829 भूपेन्द्र सिंह थाना जीआरपी आगरा कैण्ट
10. का0 392 आकाश कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें