
*हरदोई* अहिरोरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत वाजिदपुर पिछले साल भर सूखे पड़े हैंडपंपों को अब तक रिबोर नहीं कराया गया है। ग्रामीण वहां पर कार्यरत सचिव से बराबर मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गांव के रहने वाले रानू तिवारी ने डीएम से शिकायत में कहा है कि वाजिदपुर से 84 कोसी परिक्रमा को लेकर रामादल गुजरता है। ऐसे में ठप्प पड़े हैंडपंपों के चलते पेयजल आपूर्ति की काफी दिक्कत हो सकती है। उसने कहा कि परिक्रमार्थियों के लिये खराब हालत में तब्दील हैंडपंप को पेयजल आपूर्ति के लिए ठीक कराना चाहिए। उसने इस बारे में ग्राम सचिव से लिखित और मौखिक रूप से अवगत भी कराया है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। आरोप लगाया कि सरकार हर साल विकास विभाग को बंद पड़े हैंडपंपों रिबोर कराने को लेकर लाखों रुपए बजट खर्च कर रही है। लेकिन यहां पर की हकीकत कुछ और दिखाई दे रही है। उसने डीएम से सारे मामले में गहराई से छानबीन करवा कर रिबोर कराए जाने की मांग की है।