
नैमिष टुडे
महमूदाबाद-सीतापुर। (अनुज कुमार जैन)अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली के सड़क से नीचे पलटने से ट्रैक्टर सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई , वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
क्षेत्र के मीरानगर गांव के पास, गौधौरी-महमूदाबाद रोड पर नूरपुर वार्ड से भूसा भरने जा रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली अचानक सड़क से नीचे रामदास आर्य के खेत मे पलट गई। इस हादसे में दो जिंदगियां समाप्त हो गई। ट्राली के नीचे आकर ग्राम गैसापुर कटरा थाना रामपुर मथुरा निवासी इक़बाल पुत्र मो० नसीम अविवाहित उम्र 22 वर्ष व ग्राम टेड़वा जाफरपुर थाना महमूदाबाद निवासी मो० इस्तियाक पुत्र मुस्ताक उम्र 35 वर्ष की मृत्यु हो गयी, मृतक इस्तियाक के दो पुत्र जिनकी उम्र 10 वर्ष के नीचे है। इसी घटना में मो० हसीब पुत्र स्व० महबूब मोहल्ला नूरपुर, महमूदाबाद निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया बाद में सीतापुर रेफर कर दिया गया है। बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के ट्रेक्टर व ट्राली को बरामद कर लिया गया है। जबकि ड्राइवर मेराज मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है ।