एल.एन.टी कम्पनी द्वारा वाटर फॉर पीस मैराथन का किया आयोजन

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सीतापुर जनपद में जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पांच किलोमीटर जागरूकता मैराथन – वाटर फॉर पीस का आयोजन किया गया। शुरुआत सुबह आवास विकास से लालबाग होते हुए छोटी लाइन रेलवे स्टेशन पर मैराथन का समापन किया गया। यह पांच किलोमीटर की मैराथन दौड हरगांव,तम्बौर,सिधौली आदि ब्लॉको में किया गया । जल जीवन मिशन के तहत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जल पहुंचाने के कार्य में लगी संस्था एल.एन.टी कन्स्ट्रक्शन्स की ओर से आयोजित इस मैराथन में संस्था के कर्मचारियों के साथ अन्य शामिल हुए।
संस्था के द्वारा कि आज पानी विश्व स्तर पर एक बड़ा एजेंडा हैं। इसके प्रति संवेदनशीलता बेहद आवश्यक है। इस मैराथन के माध्यम से वैश्विक जल संकट के प्रति समाज और युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। साथ ही, सबके लिए स्वच्छ जल की उपलब्धता के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित की गई है।
संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर आशुतोष मोहंंती ने बताया कि वैश्विक जल संकट से ऊबारने के लिए सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने का आवश्यकता है। पानी एक ऐसा प्राकृतिक संस्थान है जिस पर सभी का समान रूप से अधिकार है। इसके साथ ही, इसका संरक्षण करना भी हम सब की जिम्मेदारी है। एल.एंड.टी कन्स्ट्रक्शन्स इस दिशा में लगातार कार्यरत है।
एल.एंड.टी कन्स्ट्रक्शन्स के प्रोजेक्ट मैनेजर आशुतोष मोहंती ,प्रोजेक्ट मैनेजर अतुल कुमार मिश्र,प्रोजेक्ट अकाउंटेंट जोजी थॉमस,आईआर एडमिन अमित कुमार,प्लांनिग हेड विद्यानंंद मंडल,प्रभाकर द्विवेेदी ,प्रभाकर कुमार,अगरद्वीप दास ,अभिषेक तिवारी ,श्यामाश्री पाल ,फरीना फीरेनसीस व प्रोजेक्ट स्टाफ शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें