हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में बच्चो को मिला पुरुस्कार

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

कमलापुर सीतापुर ब्लॉक संसाधन केंद्र कसमंडा के परिसर में हमारा आंगन हमारे बच्चे अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन बी आर सी परिसर में हुआ जिसमें उप जिलाधिकारी सिधौली अनिल रस्तोगी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक मंचन करके प्रतिभाएं दिखाई गई उसके उसके बाद मुख्य अतिथि विधायक सिधौली मनीष रावत एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख कसमंडा मुन्नी देवी के द्वारा निपुण बच्चों को सर्टिफिकेट देकर पुरुस्कार दिया गया। विधायक मनीष रावत द्वारा संबोधित करते हुए कहा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं सरकार का हमारे आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास है छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकत्री व शिक्षकों की है उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है बच्चों के नियमित उपस्थिति के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के निपुण बच्चों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी अध्यापक अपने-अपने विद्यालय में छात्र संख्या को बढ़ाने का पूरा प्रयास करें जिससे मेरे नव निहाल बच्चे शिक्षा से वंचित न रह सके एवं बाल वाटिका स्तर पर बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए ताकि प्राइमरी में पहुंचने पर उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में कठिनाई न हो सके परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों के द्वारा टीएलएम के स्टाल लगाए गए ।इस अवसर पर एआरपी मनोज कनौजिया नीलम वर्मा प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गिरिजेश अवस्थी महामंत्री अजीत सिंह रोहित शुक्ला अचल सिंह विनय मेहरोत्रा राघवेंद्र सिंह गिरिजेश मिश्रा संचालक आशुतोष अवस्थी , महेश दीक्षित सुनीत मौर्य अभिषेक सिंह विनोद बिहारी दीक्षित, चंद्र मोहन अवस्थी अंकित कुमार मनोज सिंह प्रमोद कुमार संकल्प त्रिपाठी ज्योति मिश्रा, साधना तिवारी , यासीन वेगम, कंचन त्रिपाठी दामिनी सहित शिक्षक व आंगन बाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: