सांसद को मिला फिर से टिकट तो पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने किया जोरदार स्वागत

 

नैमिष टुडे
महमूदाबाद-सीतापुर। (अनुज कुमार जैन)। जिन्होंने टिकट कटने की अफवाह उड़ाई उन्हें भी दिल से धन्यवाद, क्योंकि प्रचार तो ऐसे लोगों ने भी भाजपा का ही किया है। उक्त बातें कार्यक्रम में शामिल सांसद राजेश वर्मा ने की। दरअसल भाजपा से पुनः टिकट पाने पर राजेश वर्मा का भव्य स्वागत पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ० अम्मार रिज़वी ने नगर स्थित मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमैनिटीज साइंस एंड टेक्नोलॉजी में किया। सर्वप्रथम आए हुए सांसद राजेश वर्मा को डॉ० रिज़वी ने भगवान कृष्ण की मूर्ति देकर सम्मानित किया, जिसके बाद पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री द्वारा स्वागत सम्बोधन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक चंद्र भूषण शुक्ला द्वारा सांसद को बधाई दी गई और कहा गया कि इस बार भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने जा रही है। इसी क्रम में पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि अंब्रीश गुप्ता ने भी भाजपा के विकास कार्यों से सभी को अवगत कराया गया। जिसके बाद सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के मैनेजर रमेश वाजपेई ने सांसद को बधाई देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। सीतापुर के भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने अपने सम्बोधन में भाजपा द्वारा कराए जा रहे दीर्घजीवी विकास कार्यों का ब्यौरा रखा गया। अपने विचारों का साझा करते हुए सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि कुछ लोग मेरा टिकट कटने की अफवाह फैला रहे थे, ऐसे लोग भी बधाई के पात्र हैं, क्योंकि सकारात्मकता और धैर्य ही व्यक्ति को राजनीति में उच्च शिखर तक पहुंचाने का काम करती है। मैंने जीवन में बिना भेदभाव किए सभी की बात सुनी है और सभी का हित किया है। मैं सबका साथ सबके विकास की नीति पर चलता रहूंगा। भाजपा हमेशा से विकास की बात करती रही है और आने वाले समय में महमूदाबाद को कुर्सी रोड पर भी फ्लाईओवर की सौगात मिलेगी। भाजपा की जीत शत प्रतिशत सुनिश्चित है। मैने बहुत से विकास कार्य पूर्व में करवाए हैं और आगे भी सीतापुर लोकसभा क्षेत्र में विकास अनवरत जारी रहेगा। डॉक्टर अम्मार रिज़वी ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए सांसद राजेश वर्मा को बधाई दी। साथ हीं उन्होंने ये भी आश्वासन देते हुए कहा कि भाजपा को हर धर्म, जाति का मत मिलेगा क्योंकि भाजपा बिना किसी भेदभाव के सभी को आवास, राशन, शौचालय, मुफ्त बिजली जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। इस मौके पर महाविद्यालय की प्रधानाचार्या विभा मिश्रा, डॉन बॉस्को कॉलेज के प्रिंसिपल डियो माइकल
डिसिल्वा, पैतेपुर चेयरमैन प्रतिनिधि उरूज़ आलम, वरिष्ठ भाजपा नेता चक्र सुदर्शन पांडे, संतोष सिंह, रामकुमार वर्मा, संजय वर्मा, मोहन प्रसाद बारी, रमाशंकर वर्मा, राम प्रवेश प्रजापति, मुकुंद तिवारी, धनंजय वाजपेई, मृत्युंजय वाजपेई, आर्यन शुक्ला, राजेश सिंह, राहुल सिंह, मनोज शुक्ला, सीतांश शुक्ला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, शिक्षक गण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की शिक्षिका शशि प्रभा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: