जौनपुर/ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
जौनपुर। सांसद श्याम सिंह यादव द्वारा आज सोमवार को जौनपुर क्लब में जिला राइफल क्लब एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से बनवाये गये 25 मी0 पिस्टल शूटिंग रेंज का उदघाटन किया गया। साथ ही वहीं 10 मी0 एअर पिस्टल व 10 मी0 एअर राईफल के शूटिंग रेंज का शिलान्यास भी किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 जयकेश त्रिपाठी, रामजीत यादव (चेयरमैन), चन्द्रभूषण यादव, महन्थ अवधेश चन्द्र भारद्वाज, डाॅ0 अरूण सिंह, रमाकांत यादव, अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे।