चुनाव की आचार संहिता लगते ही सभी दल करें आदर्श आचार सहिता का पालन, उलंघन करने पर होगी विधिक कार्रवाई- डीएम

ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे

जौनपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत सोमवार 11 मार्च 24 को राष्ट्रीय राजनैतिक दलो के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि निर्वाचन की घोषणा के उपरान्त आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान आयोग द्वारा प्राप्त आदर्श आचार संहिता की निर्देश प्रति उपलब्ध कराई गई है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के प्राप्त निर्देश के सम्बन्ध में अपने दल के सम्भावित प्रत्याशी एवं कार्यकर्ताओं को भलीभांति अवगत कराने का कष्ट करें।अनुपालन सुनिश्चित न होने पर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। निर्वाचन को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के निमित्त समस्त अध्यक्ष / मंत्री, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दल, नागरिकों, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रकार की अनुमति प्राप्त करने हेतु सुविधा पोर्टल पर आनलाइन अप्लाई किये जाने की व्यवस्था है। सुविधा पोर्टल (suvidha.eci.gov.in ) पर आवेदन करने हेतु अपना मोबाईल नम्बर दर्ज कर ओटीपी प्राप्त करेंगें तथा प्राप्त ओटीपी ओटीपी का इस्तेमाल कर अनुमति हेतु पोर्टल पर लागिन करने के उपरान्त अनुमति हेतु आवेदन दर्ज कर सकते हैं। नाम निर्देशन पत्र भी आनलाइन इनकोर साइट पर सुविधा उपलब्ध कराया गया है।
मतदेय स्थल के सम्बन्ध में प्रतिनिधियों के साथ पूर्व बैठक में विचार के उपरान्त निम्न प्रस्ताव आयोग को अनुमोदन हेतु प्रेषित किया गया था जिसमें 366-जौनपुर विधान सभा क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या-172- प्रा0वि0वशीरपुर पर 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण उसी भवन में 172 अ-सहायक मतदेय स्थल बनाया जाना।

366-जौनपुर में मतदान केन्द्र 209 और मतदेय स्थल 421 है। 367-मल्हनी में मतदान केन्द्र 237 और मतदेय स्थल 386 है। 368-मुंगराबादशाहपुर में मतदान केन्द्र 244 और मतदेय स्थल की संख्या 398 है। 369-मछलीशहर में मतदान केन्द्र की संख्या 258 और मतदेय स्थल 402 है। 370-मड़ियाहूॅं में मतदान केन्द्र 229 और मतदेय स्थल 342 है। 371-जफराबाद में मतदान केन्द्र 223 और मतदेय स्थल की संख्या 390 है। 372-केराकत में मतदान केन्द्र 287 और मतदेय स्थल 421है।

107373 पहचान पत्र प्राप्त हो गया है जिसमें से 55925 पहचान पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से वितरित हो चुका है तथा 51448 वितरण हेतु प्रक्रियाधीन है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, उप जिलाधिकारीगण, सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: