
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर विकासखंड कसमंडा में ब्लाक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय दाउदपुर के प्रांगण में किया गया जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति के मार्गदर्शन में सुचारू रूप से संपन्न हुआ प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न की गई प्रथम चरण में विद्यालय स्तर पर चयनित 6 छात्रों कक्षा 6 से 1 कक्षा 7 से 2 तथा कक्षा 8 से 3 के अनुसार कुल 282 छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया इस चरण की परीक्षा में कुल 20 बहुविकल्पीय प्रश्न गणित विज्ञान के पूछे गए परीक्षा में उत्तरण प्रथम 100 छात्रों को द्वितीय चरण में पहुंचने का अवसर मिला इन छात्रों की मौलिक अभिव्यक्त की जांच व्याख्यात्मक रूप से कुल 13 प्रश्न पूछे गए जिसमें बहुविकल्पीय लघु उत्तरी एवं अति लघु उत्तरीय प्रश्न शामिल थे तृतीय चरण मे परीक्षा से टॉप 20 छात्रों का चयन किया गया इन छात्रों का साक्षात्कार के माध्यम से परीक्षण करके टॉप 10 छात्रों का चयन किया गया प्रतियोगिता में अंतिम रूप से चयनित इन 10 छात्रों को सुभी शर्मा, प्रकाशनी मौर्या, साहिल,शिवानी गौतम, शिवांकी, लवकुश यादव,अर्पित कुमार,करन ,माही, विश्वजीत सिंह को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह, मेडल ,स्टेशनरी किट तथा प्रत्येक छात्र को निर्धारित नगद धनराशि प्रदान की गई समस्त छात्रों को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और संबंधित स्टेशनरी भी दी गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति ने छात्रों को एक्सपोजर विजिट के संबंध में अवगत कराया और विचार विमर्श करके स्थान व तिथि की घोषणा करने को कहा।प्रतियोगिता में एआरपी मनोज कनौजिया ,नीलम वर्मा, हिमांशु शुक्ला ,डॉक्टर दिनेश सिंह, प्रभात कुमार दीक्षित एवं पर्यवेक्षक एसआरजी मदनेस मिश्रा , गिरिजेश कुमार अवस्थी, हबीबुर रहमान, अजीत सिंह, ज्ञानेश बाजपेई, विनय मेहरोत्रा, रोहित शुक्ला, संदीप मिश्रा, मनोज सिंह,यासमीन वेगम ,राघवेंद्र सिंह,प्रमोद कुमार, रविन्द्र मिश्रा, संकल्प त्रिपाठी, कंचन त्रिपाठी कविता जयंत सीमा मिश्रा।