वन विभाग व क्षेत्रीय लेखपाल की खाऊं कमाऊ नीति के चलते दबंग ठेकेदार पर नहीं हुईं कोई कार्यवाही

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सीतापुर जिले की वन रेंज महमूदाबाद के अंतर्गत पहला बीट के ग्राम संसारपुर की पश्चिम दिशा में दबंग ठेकेदार नवमी लाल पासी व अनिल द्वारा प्रतिबंधित चार नीम के पेड़ काटे गए।पूरे मामले को लेकर मीडियाकर्मियों द्वारा वन विभाग टीम व क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दी गई लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। अभी तक क्षेत्रीय लेखपाल जितेंद्र ने बताया कि यह जमीन किसान की है और इस में कार्यवाही वन विभाग के अधिकारी करेगें वही वन दरोगा अरविंद यादव ने बताया कि यह जमीन ग्राम पंचायत की है। इसमें कार्यवाही लेखपाल द्वारा की जाएगी।लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी किसी जिम्मेदार के द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई वहीं अगर सूत्रों की माने तो पूरे मामले में क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा दबंग ठेकेदार से ₹3000 लिए गए और वन दरोगा अरविंद यादव द्वारा₹10000 लेकर नीम के पेड़ कटवाए गए पूरे मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी गई लेकिन खाऊं कमाऊ नीति के चलते उच्च अधिकारीयों के द्वारा मामले में संज्ञान नहीं लिया गया क्योंकि अगर उच्च अधिकारीयों के द्वारा मामले में संज्ञान लिया गया होता तो शायद दबंग ठेकेदारों व भ्रष्ट कर्मचारियों पर कोई न कोई कार्यवाही जरूर हुई होती इस पुरे मामले में सवाल यह उठता है कि अगर वन विभाग की मिलीभगत से पेड़ नहीं कटे तो फिर वन विभाग द्वारा कार्यवाही क्यों नहीं की गई सवाल यह भी उठता है कि अगर क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत नही थी तो फिर कारवाही क्यों नहीं‌ अगर उच्च अधिकारीयों द्वारा मामले में संज्ञान लिया गया है तो कार्यवाही क्यों नहीं?खबरे प्रकाशित होने के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं? हालांकि यह पूरा मामला जांच का विषय है इस पूरे मामले में उच्चअधिकारियों द्वारा जांच कर कार्यवाही करना अति आवश्यक है अब देखना यह है कि क्या अब उच्च अधिकारियों की नींद खुलती है या यूं ही पूरे मामले पर सिर्फ लिपा पोती ही कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें