
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फुलवारी में नव निर्मित इमारत की दो मंजिला छत पर मशाला सामग्री ले जाते समय दो मजदूर जुगुल विहार निवासी जमुना प्रसाद पुत्र अवधेश , रमेश कुमार पुत्र जयप्रकाश हाई टेंसन विद्युत तारो की चपेट में आ गए । वह गंभीर रूप से घायल हो गए है चपेट में आते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया । आनन फानन में उन्हे मिश्रि सी एससी लाया गया । जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया
है । मकान की इमांरत ठेकेदार श्याम किशोर द्वारा निर्मित कराई जा रही थी । मकान के ऊपर 11000 हाई टेंसन विद्युत लाइन निकली हुई है । जो किसी न किसी हादसे का शबब हर समय बनी रहती है ।