प्लास्टिक मुक्त अयोध्या के हस्ताक्षर अभियान का हुआ अनावरण

 

अयोध्या धाम स्थित लक्ष्मण घाट वार्ड के अन्तर्गत आने वाले राम की पैड़ी पर सरयू नदी के किनारे टॉवर विज़न इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के CSR पहल के अन्तर्गत लक्ष्य संस्था द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अयोध्या के आदरणीय महापौर श्री महंत गिरीश पति त्रिपाठी जी रहे, एवं अन्य अथितिगण के तौर पर लक्ष्मणघाट वार्ड पार्षद श्री महेन्द्र शुक्ला जी, मुख्य जोनल अधिकारी अयोध्या धाम श्री अशोक कुमार गुप्ता , अपर नगर आयुक्त श्री शशिभूषण राय (पी सी एस), भोजपुरी कवि एवं गंगा सेवक श्री कृष्णानन्द राय जी, क्षेत्रिय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कर्मचारी मौजूद रहे। लक्ष्य संस्था से कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्रदेश डायरेक्ट श्री प्रवीण कुमार दुबे जी ने किया व लोगो को रिसाइकिल के महत्व को समझाया,
कार्यक्रम के आरम्भ में संस्था के मार्केटिंग हेड श्री मनुज कुमार ने संस्था के द्वारा किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया व संस्था का परिचय अतिथिगणों से करवाया, एवं संस्था के डायरेक्टर श्री प्रवीण कुमार दुबे जी ने अतिथिगणों का सम्मान अंगवस्त्र एवं हरियाली का प्रतीक पौधे देकर किया।
तत्पश्चात् महापौर जी के करकमलों द्वारा प्लास्टिक लाओ थैला ले जाओ अभियान, प्लास्टिक बैंक, एवं प्लास्टिक मुक्त अयोध्या के हस्ताक्षर अभियान का अनावरण किया। एवं भोजपुरी कवि एवं गंगा सेवक श्री कृष्णानन्द राय जी ने अपनी कवितापाठ से सभी को मंत्रमुग्ध किया और लोगों ने प्रभु श्री राम जी के स्वरूप पर बने सेल्फी प्वाइंट पर फ़ोटो भी खिंचवाई, इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे लक्ष्य संस्था के राष्ट्रीय परियोजना समन्वयक श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, परियोजना प्रबंधक श्री मोइन खान, श्री श्याम सुंदर द्विवेदी एवं विष्णु शुक्ला जी एवं नगर निगम अयोध्या के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: