मिश्रित सीतापुर / कोतवाली मिश्रित के ग्राम जयपुर में अज्ञात चोरों का अनवरत आतंक जारी है । बीते दिनों अज्ञात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपए की नगदी व जेवर चुरा कर चंपत हो गए थे । आज बीती रात अज्ञात चोरों ने ग्राम जयपुर निवासी महेंद्र सिंह पुत्र रामदयाल के टिंबर स्टोर को अपना निशाना बनाया और सटरिंग लगाने वाले 60 लोहे के गाटर किसी ट्रक में लादकर चंपत हो गए । हालांकि कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह तस्वीरें कैद हो गई हैं । पीड़ित टिंबर मालिक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रभारी निरीक्षक को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है । मांमले में प्रभारी निरीक्षक ने बताया है । कि जांच हेतु दरोगा मुकेश वर्मा को मौके पर भेजा गया है । घटना की जांच कराकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।