मिश्रिख़ से गौरव सिंह की रिपोर्ट
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के मिश्रित कुतुबनगर मार्ग पर ग्राम मोहम्मद नगर के समीप तेज रफ्तार से आ रही फोर्ड ईको कार नम्बर यूपी 32 एफ एक्स 5159 ने ग्राम इस्लामनगर निवासी खैराती पुत्र गनी के जोरदार टक्कर मार दी । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया है । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को ऐंबूलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रित में भर्ती कराया है । जहां उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है । कोतवाली पुलिस कार चालक की तलास करने में जुट गई है ।