ग्राम पंचायत में पत्थर डलवाने के नाम पर निकाले गए लाखों रुपये

 

नैमिष टुडे
संवाददाता

ब्लॉक मिश्रिख सीतापुर के तहसील व विकास खण्ड मिश्रिख की ग्राम पंचायत नरसिंघौली में बीते समयाअंतराल के दौरान पत्थर पचवाई के नाम पर किए गए सरकारी धनराशि भुगतान में भारी गड़बड़ घोटाला किये जाने के संकित झलक रहे हैं मजेदार बात तो यह है को पत्थर पथवाई के नाम पर सामग्री खरीद के लिए डेढ़ लाख से अधिक की धनराशि का बिल भुगतान किसान मशीनरी स्टोर को जहां पर किया गया है वही प्रधान वेद प्रकाश के नाम भी 22 हजार 400 रुपए से अधिक धनराशि का भुगतान किया जाना कुछ और ही संकेत दे रहा है ग्राम पंचायत में पौने दो लाख रुपए बीते समय में व्यय किए गए हैं आखिरकार इतनी बड़ी रकम से पायवाए गए पत्थर कहां डाले गए हैं प्रशासन के लिए जांच का एक गंभीर विषय उत्पन्न करता है एक तरफ प्रदेश सरकार हर मामले में जीरो टारलेंस की बात कह रही है लेकिन विपरीत इसके मिश्रिख ब्लाक की ग्राम पंचायत नरघौली में पत्थर पथवाई के मामले में कुछ अलग ही कहानी कह रही है इस कार्य की कार्य आईडी संख्या 55515 203 के माध्यम से किया गया 1 लाख 74 हजार 900 रुपए का बिल बड़े गड़बड़ घोटाले की तरफ संकेत दे रहा है इस कार्य में मजेदार बात तो यह है कि नालियों आदि पर डाले जाने वाले पत्थरों की पथवाई में सीमेंट सरिया मिट्टी मौरंग आदि का प्रयोग होता है। लेकिन इस ग्राम पंचायत में पत्थर पथ वाई के नाम पर किसान मशीनरी स्टोर से पता नहीं कौन सी सामग्री खरीदी गई जिसका प्रयोग नालियों आदि पर डाले जाने वाले पत्थरों में किया गया प्रकरण में सर से बड़ी आंख वाली कहावत इस बात से चरितार्थ होती है कि 1 लाख 52 हजार 500 रुपये की सामग्री किसान मशीनरी स्टोर से खरीदी गई जिसका प्रयोग पत्थर पाधने में किया गया इतना ही नहीं प्रधान वेद प्रकाश के नाम भी 22 हजार 400 रुपये का भुगतान किया जाना प्रस्तुत बिल में उल्लिखित है पता नहीं इस धनराशि का प्रधान ने किस कार्य में कहां उपयोग किया इस तरह ग्राम पंचायत नर्सिंघौली में पत्थर पथवाई के नाम पर प्रधान सहित ब्लॉक के जिम्मेदारों द्वारा व्यय की गई उपरोक्त भारी भरकम धनराशि कुछ अलग ही संकेत दे रही है जिसकी तरफ प्रदेश शासन और जिला प्रशासन को गंभीरता से जांच कराने की आवश्यकता है ताकि पत्थर पथवाई की सारी हकीकत खुलकर सबके सामने आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें