
नैमिष टुडे
महमूदाबाद-सीतापुर।
(अनुज कुमार जैन)स्थानीय फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय डिग्री कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं अलंकरण समारोह के मौके पर परिवहन विभाग स्वतंत्र प्रभार के मंत्री दयाशंकर सिंह बतौर मुख्य अतिथि पधारे थे । इस अवसर पर जर्नलिस्ट प्रेस एसोसिएशन की महमूदाबाद इकाई द्वारा 5 सूत्रीय मांग पत्र महमूदाबाद की परिवहन व्यवस्था को लेकर दिया गया।
मांग पत्र स्वीकार करते हुए उन्होंने विभाग से अविलम्ब कार्यवाही कराने की बात कही, पत्र में मांग की गई है कि महमूदाबाद से अयोध्या के लिये प्रतिदिन दो बसे व महमूदाबाद से नैमिषारण्य के लिए भी दो बसों का संचालन किया जाय,
महमूदाबाद से कैसरबाग जाने के लिए रात्रि 8 बजे आखिरी बस व कैसरबाग से महमूदाबाद आने हेतु आखिरी बस का समय रात्रि 9 बजे किये जाने सहित
लखनऊ से महमूदाबाद तक प्रतिदिन ए सी बसों का संचालन करवाये जाने की मांग की गई है। मांग पत्र लेते हुए उन्होंने कहा कि नागरिको के हित में यह मांग पत्र सौंपा गया है, जिसे हम शीघ्र ही पूरा करने की कोशिश करेंगे।
इस मौके पर संघ अध्यक्ष अनुज कुमार जैन,रामनिवास गुप्ता,आनन्द श्रीवास्तव,सुशील अवस्थी,दिलीप मिश्रा आदि पत्रकार लोग मौजूद रहे।