
सीतापुर तंबौर अल्पसंख्यक मोर्चा भारती जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर सीतापुर तंबौर श्री राजेश वर्मा संसद सीतापुर भारती जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार भरोसा जता कर एक बार पुनः प्रत्याशी बनाया है जिस से भारती जनता पार्टी यूनिट सीतापुर के मंडल बेहटा में अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने श्री झब्बन बेग पूर्व चेयरमैन के आवास पर पहुचकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व अतिशबाजी कर खुशियां मनाई । इस बार श्री राजेश वर्मा जी को रिकॉर्ड मतो से विजय बनाकर ऐतिहासिक जीत के साथ संसद भवन में भेजने का संकल्प भी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने लिया ।बताते चले कि श्री राजेश वर्मा ने पहली बार वर्ष 1999 में बहुजन समाज पार्टी से विजय होकर संसद भवन पहुचे थे इसके बाद 2004 में पुनः बहुजन समाज पार्टी से विजय हुए थे वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने इनपर भरोसा जताया और प्रत्याशी बनाया इस भरोसे पर खरे उतरते हुए रिकॉर्ड मतो से विजय हुए वर्ष 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया और विजय हुए। तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने भरोसा जताकर अपना प्रत्याशी घोषित किया है जिस से कार्यकर्ताओ में जोश व खरोश और खुशी की लहर देखने को मिल रही है इस खुशी के संकल्प में शामिल रहे अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी सहित क़स्बे के बहुत से लोग जिसमे झब्बन बेग पूर्व चेयरमैन,जय कुमार वर्मा , तारिक़ बेग , अरक़म बेग, खालिद बेग, शादाब बेग , गुड्डू, बेग, हाजी लाईक,दाऊद खान,सोनू, समी ,शुऐब बेग,आदिल गौरी,पप्पू बाबा ,ज़ैद पान भंडार,डॉक्टर मोनिस नदवी ,ज़ीशान अशरफ,खबीर जर्रार खान, वली अहद , इरफान गौरी सलमान,राजू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता