गलत दर्ज वरासत को सही कराए जाने की मांग ।

 

मिश्रित सीतापुर / परगना मछरेहटा के ग्राम लालपुर निवासिनी बेवा नीलम देवी पत्नी स्वर्गीय भिखारी लाल उर्फ पिल्लू ने आज जिलाधिकारी के तहसील समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि वह एक अशिक्षित बुजुर्ग महिला है । उनके पति का स्वर्गवास 27 फरवरी 2020 को हो गया था । उनके कोई संतान नहीं थी । जब कि उनके सगे भाई जयराम का देहांत 6 दिसंबर 2019 को हुआ था । उनके चार बहने हैं । जिनमें दो की मृत्यु हो चुकी है । तथा दो का विवाह हो गया है । पीड़िता का आरोप है । कि उसके पति की मृत्यु के बाद गाटा संख्या 391 447 की वरासत उसके नाम 19 अप्रैल 2022 को कर दी गई थी । परंतु देवर जयराम की मृत्यु पहले हुई थी । लेखपाल ने सभी अभिलेख लेकर पीड़िता को मिश्रित बुलाया था । जहां लेखपाल के मुंशी राजू मिले उन्होंने पीड़िता से सभी अभिलेख वरासत आनलाइन कराने के नाम पर ले लिया । परंतु उनकी वरासत पीडिता के नाम न करके विवाहिता बहन सुमित्रा व बड़ी के नाम वरासत दर्ज कर दी है । इस लिए पीड़ित महिला ने आज जिलाधिकारी के तहसील समांधान दिवस में मांमले का शिकायती पत्र देकर गलत दर्ज की गई वरासात को निरस्त कराकर अपने नाम दर्ज कराए जाने की मांग की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें