
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मछरेहटा के ग्राम बहादुरपुर निवासी पूर्व भाजपा नेता रामदयाल राजवंशी ने आज जिलाधिकारी के तहसील समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देकर गांवों में आवारा घूम रहे गौ बंसीय पशुओं को धंधारी जंगल की भूमि पर संरक्षित कराए जाने की मांग की है । उन्होने इस सिकायत के माध्यम से सुझाव दिया है । कि उनके गांव के पास बहुत बडा धंधारी जंगल है । उसकी भूमि पर पेयजल हेतु समर बनवाकर जादा से जादा आवारा गौवंशो को संरक्षित किया जा सकता है । क्षेत्रीय किसानों की फसले भी सुरक्षित हो जाएगी । इनके गोबर से खाद बनाकर राजस्व में काफी वृद्धि की जा सकती हैं ।