
बेनीगंज/हरदोई_11 मार्च से प्रारंभ होने वाली चौरासी कोसी परिक्रमा को ध्यान में रखते हुए उपजिलाधिकारी संडीला ने परिक्रमा पड़ाव सहित मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया। बता दें कि चौरासी कोसी परिक्रमा प्रारम्भ होने में अब मात्र एक पखवाड़ा शेष है। जिसके चलते उप जिलाधिकारी संडीला तान्या सिंह ने तहसील में पड़ने वाले परिक्रमा पड़ाव स्थलों हरैया, नगवा, कोथावां, गिरधरपुर, उमरारी आदि पर होने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर हकीकत परखी। उन्होंने कहा परिक्रमार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कहा परिक्रमा पड़ाव स्थलों पर साफ सफाई, प्रकाश, पानी आदि की व्यवस्था के साथ जीर्ण शीर्ण अवस्था में रहे मार्गों के दुरुस्तीकरण कराए जाने की बात कही। लोगों ने गिरधरपुर स्थित निबोस आश्रम तीर्थ तालाब में जल भरवाने नहर की पटरी पर सड़क निर्माण सहित उमरारी सूर्य कुंड के पुनः सौंदर्यीकरण की मौखिक मांग की। उपरोक्त अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर चले जाने के पश्चात जन चर्चा में सभी ने अपने-अपने दर्द साझा किये कुछ के अनुसार बीते वर्ष जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने बारीकी से परिक्रमा मार्गों व पड़ावों का निरीक्षण किया था। तात्कालिक व्यवस्थाएं फ़ौरी तौर पर बेहतर की गई। सरकारी कोस से मंदिरों रेनबसेरों में कैमरे लगवाए गए जेसीबी से मार्गो का शुद्धिकरण कराया गया पर कुछ समय पश्चात ना तो कैमरे दिखाई दिए और ना ही मार्गों के गड्ढे बंद हो सके। जिससे परिक्रमार्थियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। आपसी गिले सिकवों की जन चर्चा देर रात तक चलती रही। निरीक्षण दौरान उप जिलाधिकारी तान्या सिंह के साथ खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र क्षेत्राधिकारी हरियावा संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ग्राम प्रधान पुत्र प्रतिनिधि राहुल मौर्य क्षेत्रीय लेखपाल मनोज कुमार सहित तमाम क्षेत्रीय और स्थानीय गणमान्य उपस्थित है।