*26 फरवरी को बालामऊ जंक्शन की नई रेलवे स्टेशन व सुठेना बाईपास के अंदर पास का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वर्चुअल शिलान्यास*

 

*कछौना, हरदोई।* भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 26 फरवरी को बालामऊ जंक्शन की नई रेलवे स्टेशन व सुठेना बाईपास के अंदर पास का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल शिलान्यास किया जायेगा। इस क्षण के जनप्रतिनिधि, रेल प्रशासन, नगर अध्यक्ष, सभासद गण, व्यापारी बन्धु, ग्राम प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत गण, क्षेत्र के प्रबुद्धजन साक्षी बनेंगे। कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कछौना क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी। रेल प्रशासन न आम जनमानस से अपील की ज्यादा से ज्यादा लोग प्रतिभाग कर इस पल के साक्षी बने।

मिली जानकारी के अनुसार बालामऊ जंक्शन स्टेशन का कायाकल्प 25 करोड़ की धनीराशि से कार्य किया जाएगा, कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। यातायात सुगमता के लिए सुठेना बाईपास का अंदर पास भी स्वीकृत हो गया है। नई रेलवे स्टेशन बालामऊ जंक्शन दक्षिण दिशा में स्थापित हो गई है। आधुनिक सुविधाओं से स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। बुनियादी सुविधाएं रेल टिकट घर, पेयजल, वाईफाई सुविधा, एक डिजिटल पुस्तकालय, सुलभ शौचालय, दिव्यांगजनों का सुलभ शौचालय, बैठने की अच्छी क्वालिटी की बेंचे, प्रतीक्षालय, रैंप, एक दूसरे प्लेटफार्म को जाने की सुविधा, अच्छी विद्युत व्यवस्था आदि आधुनिक विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया होगी। इससे रेल यातायात सुगम होगा व दुर्घटनाओं में कमी होगी, समय की बचत होगी व क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। यह आदर्श स्टेशन अब मॉडल स्टेशन बनेगा, लोगों में काफी उत्साह है। आम जनमानस व व्यापारी बन्धु, दैनिक रेल यात्री इस अवसर पर बालामऊ जंक्शन पर कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव व ओवर ब्रिज की मांग हेतु ज्ञापन जनप्रतिनिधियों को देने की योजना बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें