मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत दधनामांऊ पुल आगे स्थित द्रोणाचार्य घाट यात्री निवास की ग्राम पंचायत दधनामाऊ के प्रधान अतुल यादव व्दारा साफ सफाई कराकर रंग रोगन के साथ सभी ब्यवस्थाऐ चाक चौबंद की जा रही है । यहां के ग्राम प्रधान अतुल यादव ने जानकारी देते हुए बताया है । कि गोमती पुल से लेकर दधनामांऊ तक सड़क के किनारे बराबर उनका भंडारा चलता रहता है । यहां सभी परिक्रमार्थी भंडारे में प्रसाद ग्रहण करके अपने छठे पड़ाव देवगवां में आकर रात्रि विश्राम करते है ।