
मिश्रित सीतापुर / पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे हैं। अभियान के तहत आज अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में थाना मिश्रित पुलिस टीम द्वारा उपनिरीक्षक करतार सिंह , हेड का. राजकुमार सिंह , हेड कांस्टेबल असर्फी लाल , कां. गौतम कुमार ने ग्राम तेलियानी से चोरी गए 39 सौर ऊर्जा प्लेट कीमत लग भग 4 लाख 68000 रुपए के संबंध में दबिस देकर कस्बा रामकोट निवासी राहुल गौतम पुत्र राम औतार व पंकज कुमार पुत्र रामदास एवं तेज सिंह पुरवा निवासी जसवंत सिंह पुत्र बलकार सिंह को गिरफ्तार करके धारा 379 / 411 में अपराध पंजीकृत करके आवश्यक कार्यवाही की हैं ।