बिना सुविधा शुल्क के विकासखंड मिश्रित में नही होता मनरेगा का भुगतान ।

 

मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित में तैनात एपिओ मनरेगा विकास श्रीवास्तव व खंडविकास अधिकारी प्रवीन जीत को सुविधा शुल्क न दे पाने के अभाव में बीते वर्ष 2022-23 में मनरेगा से बिभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्मित कराए गए पसु सेडों का भुगतान अभी तक नही किया जा सका है । जब कि इन भुगतानों हेतु शासन व्दारा बीते वर्ष दो बार लाखो रुपयों की धनराशि उपलब्ध कराई गई थी । फिर भी ग्राम पंचायतों में निर्मित कराए गए पसु सेडों का भुगतान न हो पाना क्षेत्र में काफी चर्चा का बिषय बना हुआ है । इस बार भी दिनांक 19 फरवरी को भुगतान शासन व्दारा भेजा जा रहा है । जिसके सम्बंध मे एपिओं मनरेगा व खंडविकास अधिकारी ने सुविधा शुल्क लेने हेतु पहले से बैठकें शुरू कर दी है । ज्ञातब्य हो कि वर्ष 2022-23 में ग्राम जसरथपुर निवासी श्रवण कुमार मिश्र पुत्र रामलाल मिश्र व्दारा एक पसु सेड का निर्माण कराया गया था । जो पूरी तरह से बनकर तैयार है । उसकी एमवी टीए रामाशंकर ने की है । एमवी व सभी फोटो सहित फाइल एपिओं मनरेगा विकास श्रीवास्तव के पास जमा हो चुकी है । समग्री का भुगतान करने हेतु एफटीओ भी बन चुका था । परन्तु सुविधा शुल्क के अभाव में वर्ष 2022- 23 में दो बार शासन से धनराशि आने के बावजूद भी भुगतान नही किया गया । जो विकासखंड मिश्रित में ब्याप्त भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: