
मिश्रित सीतापुर / एक तरफ देश और प्रदेश की सरकारों द्वारा संपूर्ण स्वच्छता मिशन अभियान चलाया जा रहा है । वहीं मिश्रित विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत दधनामाऊ में सरकारी खाते से सरकारी धनराशि आहरित होने के बाद भी कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र अर्ध निर्मित होकर योजना परियोजना को मुंह चढ़ा रहा है । ब्लाक के जिम्मेदार मूक दर्शक की भूमिका में सब कुछ अनदेखा करने में लगे हुए हैं । पत्रकारों द्वारा किए गए एक निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के बाहर कुतुबनगर दधनामांऊ मार्ग के किनारे निर्मित कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र लावारिस हालत में अर्ध निर्मित पड़ा हुआ है । नजर आ रहा है । सूत्र बताते हैं । कि कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र निर्माण के नाम पर सरकारी धनराशि का खाते से आहरण तो कर लिया गया है । लेकिन निर्माण कार्य अपूर्ण ही पड़ा हुआ है । ग्राम सभा के घरों आदि का कूड़ा करकट गांव के गलियारों की ही शोभा बढ़ा रहा है । ऐसे में गौरतलब हो जाता है । कि देश और प्रदेश की सरकारों द्वारा चलाया जाने वाला संपूर्ण स्वच्छता अभियान कैसे होगा सफल एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है ।