मिश्रित सीतापुर / यहां ब्लाक की ग्रामीण अभियंत्रण सेवा में तैनात अवर अभियंता ललित वर्मा के ब्लाक न आने से ग्राम पंचायतों के विकास कार्य प्रभावित हो रहे है । मिश्रित ब्लाक के कई ग्राम प्रधानों ने बताया है । कि वित्तीय समय में हुए तमाम विकास कार्यों की एमवी लटकी पड़ी है । वहीं ब्लाक के जानकार सूत्रों ने बताया है । कि जेई महोदय पहले फोन द्वारा प्रधानों से सेटिंग कर लेते हैं । फिर कई दिनों बाद यहां आकर संबंधित प्रपत्रों पर अपने हस्ताक्षर करने के उपरांत यहां से चले जाते हैं । क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की हैं ।