
मिश्रित सीतापुर / मिश्रित तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा औरंगाबाद में बीते 13 फरवरी मंगलवार को मोहम्मद अली खान चीनू खान के आवास पर एक समरसता भोज का आयोजन किया गया । जिसमें प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आए मान्यता प्राप्त आधा दर्जन पत्रकारों , संपादकों के साथ ही मिश्रित क्षेत्र में निवास करने वाले जनपद स्तरीय पत्रकारों ने शिरकत करके कार्यक्रम को खुशगवार माहौल में बदल दिया । जानकारी के मुताबिक राज्य मुख्यालय से आए पत्रकारों में क्रमशः आरबी सिंह , अजीज सिद्दीकी , जुबेर अहमद , अब्दुल वहीद , परवेज अख्तर , जमील मलिक , मोहम्मद इकराम , सिराज अहमद सहित मिश्रित एवं सीतापुर के पत्रकारों में क्रमशः चंद्रसेखर तिवारी , पूर्णेन्द्र कुमार मिश्र , तथा शालू तिवारी ने चीनू खान के यहां आयोजित समरसता भोज में भाग लिया । आखिर में इस भोज के आयोजक श्री खान ने सभी का धन्यवाद करके कार्यक्रम का समांपन किया ।